Uttar Pradesh: Special Train से लौटे प्रवासी मजदूर बोले- टिकट से अधिक वसूला किराया | वनइंडिया हिंदी

2020-05-10 177

There is a nationwide lockdown due to Corona virus. In such a situation, the work of transporting the trapped migrant laborers to their home state by special train is going on in different parts of the country. A special train reached Deendayal Upadhyay Junction in Uttar Pradesh with the migrant workers stranded in Rajkot, Gujarat. During this time, the workers rejected the government's claim for rent waiver.

कोरोना वायरस के चलते देशव्यापी लॉकडाउन है. ऐसे में देश के विभिन्न हिस्सों में लाखों प्रवासी मजदूर फंसे प्रवासी मजदूरों को स्पेशल ट्रेन से उनके गृह राज्य पहुंचाने का काम जारी है. इसी कड़ी गुजरात के राजकोट में फंसे प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंची। इस दौरान श्रमिकों ने सरकार के किराया माफी के दावे को खारिज कर दिया. मजदूरों ने कहा कि उनसे टिकट के लिए 800 रुपये तक वसूले गए.

#IndianRailway #UttarPradesh #MigrantWorkers

Videos similaires